जरवल(बहराइच): इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवलरोड ने ग्राम नासिरगंज व पारा में किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों की समस्या को सुना व उनका निवारण करने के उपाय बताए। साथ ही 2020-21 पेराई सत्र में मिल को समय से चलाने व किसानों की हर समस्या का ध्यान रखने का मिल प्रबंधन ने वादा किया । इस मौके पर आईपीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने बताया कि चीनी मिल को इस वर्ष समय से चला दिया जाएगा इससे किसानों को गेंहू और तेलहन के फसल की बोवाई करने में परेशानी न हो । गन्ना लाने वाले किसानों का भी ध्यान रखा जाएगा साथ ही भुगतान भी समय से कराने का प्रयास किया जाएगा। जिससे मिल से जुड़े लगभग 13 हज़ार किसानों को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। मिल के गन्ना प्रबंधक ठाठ सिंह राणा ने बताया कि किसान शरद कालीन गन्ना बोवाई का अत्यधिक लाभ कमा सकते है। गन्ने में लग रहे लाल सड़न के लक्षण के रोकथाम के लिए किसानों को चाहिए 10 किलो पर हेक्टेयर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें । इस मौके पर सीपी सिंह व किसान रामराज यादव,मनोज,महेश सिंह, अनुराग पांडेय, महेंद्र यादव,बड़कऊ,सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ