सुलतानपुर:जिले की सामाजिक संस्था अंकुरण फॉउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में भी अनेक कार्य किये जा रहे है। अंकुरण फाउंडेशन ने ऐसे जरूरतमन्द मेधावी बच्चो जिनकी शिक्षा किसी कारण से स्थगित हो गयी थी उन्हें गोंद लेकर उनके पठन - पाठन की पूरी व्यवस्था कर रहा है।
इसी क्रम में आज निषाद बस्ती में समरजीत निषाद एवं अमित किशोर निषाद जी जो निषाद बस्ती के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देते है उनकी सूचना पर उन जरूरतमंद बच्चो को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई गई। आरिफ खान ने बताया अंकुरण तक जिन जरूरतमन्द बच्चो की जानकारी आती है उन्हें शिक्षण के लिए जरूरी पूरी सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है।।
इस मौके पर सन्तोष श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, समरजीत निषाद, अमित किशोर निषाद आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचय: पाठ्य सामग्री वितरित करते अंकुरण फाउंडेशन के लोग
0 टिप्पणियाँ