पेड़ से लटका मिला ड्राइवर का शव, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की निगाह पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी तो सभी के कदम ठिठक गए

पेड़ से लटका मिला ड्राइवर का शव, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की निगाह पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी तो सभी के कदम ठिठक गए


-चौबेपुर थाना एरिया के बिजली घर के पास का मामला


 


-सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर से घर को निकला था चालक


कानपुर के चौबेपुर थाना एरिया स्थित बिजली घर के पीछे लगे पेड़ से ट्रक चालक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेब से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त कर पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।


चौबेपुर कस्बा स्थित बिजली घर के पीछे मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की निगाह पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी तो सभी के कदम ठिठक गए। थोड़ी ही देर में आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर चौबेपुर थाने की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।


थोड़ी देर बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस को युवक के जेब से आधार कार्ड की फोटो कॉपी मिली, जिसमें सूरज पुत्र रामशंकर निवासी बसेन चौबेपुर लिखा हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके स्वजन को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराई।


एसओ चौबेपुर केएम राय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शिनाख्त की है। परिजनों के मुताबिक सूरज कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक था। वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। उसने फोन करके बताया था कि वह कुछ परेशान है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ