जनपद बुलन्दशहर में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्तर्राज्यीय कुख्यात वाहन चोर हैं जिनके द्वारा मोटर साइकिलों को चोरी कर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तों द्वारा बरामद वाहनों को जनपद बुलन्दशहर, बागपत, हापुड, दिल्ली आदि जनपदों से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- ओमवीर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम करनपुर कस्बा व थाना अनूपशहर बुलन्दशहर
2- मोमराज पुत्र करनपाल निवासी ग्राम खालिकपुर थाना अहार बुलन्दशहर
3- महेश पुत्र कृष्णपाल निवासी मौ0 नेहरुगंज प्रथम कस्बा व थाना अनूपशहर बुलन्दशहर
4- सौरभ पुत्र महेन्द्र निवासी उपरोक्त।
बरामदगी
1. 02 मोटर साईकिल प्रैशन प्रो
2. 08 मोटर साईकिल स्पलैण्डर
3. 04 तंमचे 315 बोर 06 जिन्दा कारतूस।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ