गोला गोकर्णनाथ- खीरी। नई बाईपास रोड स्थित अपना दल एस जिला कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष राजीव पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शुभारंभ करते हुए अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यशा:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल, सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन कर शुरू हुई। समीक्षा मासिक बैठक में सभी फ्रंटलों के अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी- अपनी सिलसिलेवार समीक्षा रखी और संगठन को बूथ स्तर तक तैयार करने के लिए सभी ने संकल्प दोहराया। जिला अध्यक्ष राजीव पटेल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने- अपने क्षेत्र में अपना दल की विचारधारा घर-घर तक पहुंचाने का काम नियमित रूप से करें तथा सभी पदाधिकारी संगठन पर विशेष ध्यान दें अपनी-अपनी जिम्मेदारी सभी पदाधिकारी ईमानदारी सच्ची निष्ठा के साथ निभाए तभी हमारा मिशन जरूर सफल होगा और 2022 में बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेंगे । इस मौके पर जिला महासचिव पटेल कपिल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश वर्मा, किसान मंच जिला अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह, विधि मंच के जिला अध्यक्ष महेश पटेल, युवा मंच के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, शिक्षक मंच के जिला अध्यक्ष सुशील पटेल, चिकित्सा मंच के जिला अध्यक्ष केके वर्मा, छात्र मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश पटेल, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष सरोज वर्मा, महिला मंच पलिया विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी आदि कार्यकर्ता व सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ