अवैध फैक्ट्री में बन रहे थे विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब, एसटीएफ आबकारी और पूराकलंदर पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध फैक्ट्री में बन रहे थे विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब, एसटीएफ आबकारी और पूराकलंदर पुलिस ने की कार्रवाई


अलग-अलग जिलों के कुल 10 लोग गिरफ्तार, उपकरण भी बरामद


अयोध्या। जनपद मुख्यालय अयोध्या से सटे एक गांव में अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। अवैध फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी। स्पेशल टास्क फोर्स ने सटीक सूचना पर आबकारी विभाग और पूरा कलंदर पुलिस टीम के साथ इस गोरखधंधे का खुलासा किया है। अवैध शराब के निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण,सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाला वाहन समेत भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित शराब बोतल, रैर ढक्कन व अन्य सामग्री बरामद की है।


बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लखनऊ एसटीएफ तथा आबकारी विभाग की टीम के साथ पूरा कलंदर थाने की पुलिस टीम ने सरियावा चौराहे से वाहन संख्या यूपी 32 सीजेड 0563(पिकप) व वाहन संख्या यूपी 30 टी 8777 को अवैध अपमिश्रित शराब लादकर ले जाते पकड़ा। मौके पर मिले लोगों से पूछताछ के बाद अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अन्तरजनपदीय गिरोह में सम्मिलित 10 लोंगों को भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित शराब एवं स्प्रिट, रैपर,ढक्कन,फ्लेवर,गत्ते आदि के साथ गिरफ्तार कियया है। प्रकरण मे पूराकलंदर थाने पर सम्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों का चालान किया है।


गिरफ्तार हुए आरोपी


1.शिवाकान्त तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी पूरे रुद्र मिश्र भीखरा थाना हैदरगढ़ 


2.अमन तिवारी पुत्र शिव कैलाश तिवारी निवासी दूल्हापुर कुटी थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी।


3.विवेक भारती पुत्र जसकरन निवासी रनापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।


4.विशाल कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी मुड़ेरा बाजार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर।


5.रामशंकर पुत्र जगदीश निवासी रमाखेड़ा थाना बचरावा जनपद रायबरेली।


6.रामसुमिरन उर्फ नान्ह पुत्र जगदीश निवासी रमाखेड़ा थाना बछरावा जनपद रायबरेली।


7.मदन पुत्र रामसाजन निवासी तिलेण्डा थाना बचरावा जनपद रायबरेली।


8.सुखराम पुत्र रामलाल निवासी छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ।


9.रमेश कुमार पुत्र शत्रुघ्न निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली।


10.रामसुमिरन पुत्र श्रीराम निवासी भवानी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली।


 


बरामद सामान


240 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब, 400 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 6 ड्रम स्प्रिट अवैध, 4 खाली ड्रम, 16 बोलत कैरमल कलर, 13 शीशी फैब स्काप व्हिस्की, 4 बोतल फ्लेवर एजेण्ट, दो डिबिया फूड कलर, बीस हजार पेड शीशी, बीस हजार ढक्कन विभिन्न ब्राण्ड, बीस हजार गत्ता, तीन हजार विभिन्न ब्राण्ड के रैपर, दो अदद अवैध एल्कोहल मीटर,दस अदद मोबाइल फोन, 4500 रुपया नकद, तीनआधार कार्ड, वाहन पिकप यूपी 32 सी जेड 0563, वाहन डीसीएम यूपी 30टी 8777


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ