भारत मा का एक और लाल सरहद पर हुआ शहीद

भारत मा का एक और लाल सरहद पर हुआ शहीद


जौनपुर: भारतीय सेना में कार्यरत जौनपुर सरैया, गुलजारगंज के लाल अजीत यादव शहीद हो गए।आप लोगों को यह बताते चलें कि जौनपुर जिले के जफराबाद थाना जलालपुर के इजरी गांव के जिलाजीत यादव के आत्मा को शांति देते हुए अभी कुछ दिन हीं नहीं बिता था कि फिर दुबारा इसी जनपद के सरैया गुलजारगंज का लाल अजीत यादव जो कि माता पिता का इकलौता संतान देश के लिए शहीद हो गया क्षेत्र में शोक की लहर सभी की आंखें नम थी।


 


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ