Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बिधुत लाइनमैन ने दिखाई दबंगई, ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानिए क्या था पूरा मामला 


पीड़ित ग्रामीण ने ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार वर्मा को सुनाया दुखड़ा,की कार्यवाही की मांग


आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख,थाना प्रभारी से हुई नोकझोंक


 


निगोही(शाहजहांपुर): दबंग बिधुत बिभाग के लाइनमैन ने अपने साथी के साथ दलित ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित दलित ग्रामीण ने मामले की शिकायत थाना निगोही पुलिस से की, लेकिन दबंग के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित ग्रामीण ग्रामवासियों के साथ ब्लॉक प्रमुख निगोही मनोज कुमार वर्मा से मिला और घटना की जानकारी दी और दबंग लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।मामला निगोही थाना क्षेत्र के गांव अल्हादादपुर का है। यहां रहने वाले मुनेन्द्र पुत्र तेजराम ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि गांव उदरिया निवासी लाइनमैन पप्पू वर्मा एक दबंग व्यक्ति और अपराधी प्रवृत्ति का हैं। जो आये दिन ग्रामीणों से दबंगई एवं मारपीट करता रहता है।उन्होंने आरोप लगाया कि उपरोक्त लाइनमैन बिधुत लाइन जोड़ने के एवज़ में ग्रामीणों से अबैध बसूली करता है और जो ग्रामीण पैसे नही देता है उससे मारपीट करने लगता है।


गुरुवार को जब मुनेन्द्र अपनी लाइन जोड़ रहा था तभी दबंग लाइनमैन पप्पू ने अपने साथी गुड्डू के साथ लाठी डंडों से लैस होकर आ गए और उन लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि घटना की तहरीर लेकर पर निगोही थाने गया। लेकिन वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में पीड़ित ने पूरी घटना से ब्लॉक प्रमुख निगोही मनोज वर्मा को अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख पीड़ित ग्रामीण के साथ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज कर, निष्पक्ष जांच कराकर दबंग लाइनमैन व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तथा मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की मांग की।


Post a Comment

0 Comments