दबंगों से परेशान गरीब ने मांगी इच्छा मृत्यु, परिवार समेत पंहुचा एसपी के पास

दबंगों से परेशान गरीब ने मांगी इच्छा मृत्यु, परिवार समेत पंहुचा एसपी के पास


हालत देख एसपी भी गंभीर हो उठे,रौनापार थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया


आजमगढ़ : दबंगों की प्रताड़ना से तंग एक गरीब परिवार ने एसपी से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग उठाई। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनकी थाने में भी सुनवाई नहीं की जा रही है। पत्नी एवं दो मासूम बच्चों संग पहुंचे गरीब को देख एसपी भी गंभीर हो उठे। उन्होंने रौनापार थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


रौनापार थाना क्षेत्र के बसवरिया अराजी देवारा करखिया गांव निवासी राम विनय यादव पुत्र मुराली यादव का आरोप है कि वह दबंगों के दखल के कारण अपनी भूमि पर मकान का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। दबंग भूमि की रंजिश में ही बीते अप्रैल माह में घर में घुसकर मेरी गर्भवती पत्नी रीना देवी, बुजुर्ग पिता व मां को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। पिटाई से जख्मी पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रौनापार थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की शिथिलता से दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं। वे अक्सर मेरे परिवार के ऊपर हमलावर हो उठते हैं। शिकायत करने पर थाने पर जाता है तो पुलिस उसे ही डांटकर भगा देती है। दबंगों के प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी पत्नी, दो मासूम बच्चों व मां -पिता के साथ दूसरे गांव में आकर रहने लगा। लेकिन उसके बावजूद दबंग उसे व उसके स्वजनों को जान से मारने के लिए ढूढ़ रहे हैं। स्वजनों की जान बचाने के लिए वह इधर-उधर छिपकर रह रहा है। एसपी सुधीर सिंह ने रौनापार थानाध्यक्ष को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ