इस जनपद को विवेचना निस्तारण में प्रदेश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान

इस जनपद को विवेचना निस्तारण में प्रदेश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान


 


प्रदेश स्तर में विवेचना के निस्तारण के संबंध में प्रतिदिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर समीक्षा की जाती है। विगत वर्ष जनपद जौनपुर में अधिक संख्याओं में विवेचना के लंबित होने के कारण जनपद जौनपुर का 68वां स्थान था । पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में विवेचना निस्तारण का अभियान चलाया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्वेक्षण में लगातार विवेचना निस्तारण के संबंध में प्रतिदिन विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निस्तारण कराया गया। सभी विवेचकगण द्वारा अथक परिश्रम कर विवेचना निस्तारण किया गया, जिसके फलस्वरुप जनपद जौनपुर को विवेचना निस्तारण में आज प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वर्ष 2013 से मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रदर्शित आकड़ों में जनपद जौनपुर के लिए यह प्रथम अवसर है जब विवेचना निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।


जनवरी 2020 से अबतक 7600 विवेचनाएं निस्तारित की गयी है। जनपद जौनपुर में अब केवल 470 विवेचनाएं लंबित हैं। इसी प्रकार जघन्य अपराध के विवेचना निस्तारण में जनपद जौनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा जनपद में विवेचना निस्तारण में प्रथम स्थान वाले थाने को 5000/- रुपये, द्वितीय स्थान वाले थाने को - 3000/- रुपये व तृतीय स्थान वाले थाने को- 2000 रुपये/- का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ