अयोध्या। शहर क्षेत्र के चर्चित मिष्ठान कारोबारी के कारखाने में कर्मी की हुई मौत मामले में मृतक के पिता ने गंभीर आरोप लगाया है। नगर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना कराई जा रही है।
11 सितम्बर की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मधुर स्वीट्स के गुदड़ी बाजार कारखाने में एक कारीगर के सहायक के रूप में कार्य करने वाले कर्मी पवन की जिला अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद मौत हो गई थी। जनवादी नौजवान सभा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व परिवार को न्याय की मांग की थी। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया था।
हरदोई के थाना कछौना निवासी राजेन्द्र पाल का कहना है कि उनका लड़का पवन पाल पिछले दो वर्ष से मधुर स्वीट्स के कारखाने में मजदूरी कर करता था। 11 सितंबर की शाम
कारखाने के एक कारीगर ने उनके मोबाइल पर सूचना दी कि उनके लड़के की मौत हो गयी है। पूछने पर मौत का कारण नहीं बताया गया। उनका कहना है कि अयोध्या आने पर दुकान मालिक ने करंट लगने से मौत बताई,लेकिन उसे नहीं लगता कि मौत करंट लगने से हुई। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। दुकान मालिक की ओर से भ्रमित किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मधुर स्वीट्स के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रमिक की मौत के प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ