केंद्रीय जल आयोग की टीम ने बाढ़ व कटान क्षेत्र का किया दौरा।

केंद्रीय जल आयोग की टीम ने बाढ़ व कटान क्षेत्र का किया दौरा।

 



बौंडी(बहराइच) रविवार को केंद्रीय दल का एक समूह बाढ़ व कटान आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने जिला पहुंचा। संयुक्त सचिव एनडीएमए/ गृह मंत्रालय रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में गठित केंद्रीय दल ने महसी तहसील के शुकुलपुरवा, गोलागंज, कायमपुर व तिकुरी का जायजा लिया। शुकुलपुरवा पहुंचे उपसचिव ग्रामीण शैलेश कुमार ने बाढ़ में डूबे मृतक परमेश के पिता गिरधारी से संवाद कर मुआवजा मिलने के बारे में जानकारी ली। बाढ़ से तबाह हुई फसलों को देखा। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों, कटान में समाहित मकानों की सूची व मुआवजे का आंकलन किया।


बाढ़ के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए राहत व बचाव कार्यों की ग्रामीणों से पूछताक्ष कर सत्यापन किया। कटान पीड़ितों के पुनर्वास के बारे में एडीएम से जानकारी ली। उन्होंने कटान पीड़ितों को शीघ्र विस्थापन हेतु भूमि आवंटित कराने, पीएम आवास मुहैय्या कराने को कहा। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के जल्द मरम्मत के निर्देश दिए। उपसचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों से बाढ़ के अनुकूल खेती करने की अपील की। इस दौरान निदेशक केंद्रीय जल आयोग बीसी विश्वकर्मा, प्रोजेक्ट एक्सपर्ट राहत आयुक्त कार्यालय चंद्रकांत, एडीएम एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा, सहायक अभियंता बीबी पाल, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता पंकज सिंह, एसओ बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ