कूडे मे फेंकी गई ब्लाक की विकास सम्बंधित फाइलें, कही जाँच के घेरे में तो नही फखरपुर ब्लॉक

कूडे मे फेंकी गई ब्लाक की विकास सम्बंधित फाइलें, कही जाँच के घेरे में तो नही फखरपुर ब्लॉक


कैसरगंज (बहराइच) फखरपुर ब्लाक मुख्यालय मे गांवों के विकास कार्य की पुरानी फाइले एक बड़े ब्लॉक अधिकारी के आदेश पर कहीं कूडे मे फेंकी जा रही है तो कहीं जलाई जा रही है इन फाइलों के बारे मे कोई कर्मचारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। हिंदू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं ने बाहर फेंकी गई फाईलों का विरोध करते हुये अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।


प्रभारी सुभाष दिक्षित कहते है कि ब्लाक मे साफ -सफाई के बहाने विकास सम्बंधित फाइलों को कहीं कूडे मे फेंक दिया गया है काफी फाइलों को जला दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी फाइलों का कम्प्यूटर पर भी रिकार्ड नही होगा जिससे उनको पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फेंकी गई फाइलों मे अधिकांश दस्तावेज 1995 व 2000 के बीच के है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ