कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए आरक्षी स्व0 अनिरूद्ध प्रसाद के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने दिया आर्थित सहायता

कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए आरक्षी स्व0 अनिरूद्ध प्रसाद के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने दिया आर्थित सहायता


 


जनपद बहराइच में आज दिनांक को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए थाना पयागपुर के आरक्षी स्व0 अनिरूद्ध प्रसाद के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक सहायता स्वरूप कुल 25,54,188/-रुपये ( पच्चीस लाख चौवन हजार एक सौ अट्ठासी रुपये मात्र ) प्रदान किया ।


गौरतलब है कि बिते दिनों थाना पयागपुर में पैरोकार का कार्य कर रहे आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद की कोरोना से मृत्यु हो गई थी , पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षी के परिवारी जनों की आर्थिक सहायता हेतु सभी कर्मचारियों से स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया था । बहराइच पुलिस परिवार के सभी कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से माह अगस्त का एक दिन का वेतन जो 25,54,188/-रुपये (पच्चीस लाख चौवन हजार एक सौ अट्ठासी रुपये मात्र) को मृतक आरक्षी के परिवार को सहायता हेतु दिया गया । जिसमें से 24 लाख रुपये का एफ.डी. (स्व0 अनिरूद्ध प्रसाद के बच्चों व पत्नी के नाम से 08-08 लाख की ) तथा शेष 1,44,188 रुपये पत्नी के खाते में एवं 10 हजार की तात्कालिक सहायता उनकी पत्नी को नगद दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ