कुशीनगर /खड्डा :भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताकर वापस लेने की मांग कर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर /खड्डा :भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताकर वापस लेने की मांग कर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में सुभाष चौक पर भारतीय किसान यूनियन के ध्रुव नारायण यादव जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू अध्यादेश को किसान विरोधी बताकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्य मांग जो केंद्र सरकार के द्वारा किसान फसल नीति लागू किया जा रहा है


वह किसान विरोधी है उसे अविलंब वापस लिया जाए तथा किसान हित में नया कानून बनाया जाए जिससे किसान खुशहाल रहें और रेता बेल्ट का जो नारायणी नदी के द्वारा कटान लगभग 10 हजार हेक्टेयर हुआ है उसे प्रति 29 लाख हेक्टेयर के हिसाब से क्षतिपूर्ति सरकार के द्वारा दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया माननीय प्रधानमंत्री के नाम का उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार को सौंपा।


प्रदर्शन के दौरान एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए नीचे बैठकर किसानों की बात सुनी और उनका ज्ञापन लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ तथा रेलवे सुरक्षा बल मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ