Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मकान की तराई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया था युवक, स्थानीय अस्पताल में भर्ती


बहराइच: मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम चिकनिया मे शनिवार की सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हुए युवक को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया | 


प्राप्त सूचना के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम चिकनिया निवासी रमेश कुमार गुप्ता (34) पुत्र दरबारी अपने नए मकान की तराई कर रहे थे तभी वह घर के पास से गुजरी रायबोझा पावर हाउस से पटना कालोनी को जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पावर स्टेशन रायबोझा और क्षेत्रीय थाने को देकर आनन-फानन में उपचार के लिए घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया |


Post a Comment

0 Comments