Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मोबाइल दुकान में घुसकर लाखों का सामान चोरों ने उङाया,दुकान में छत का सीट तोड़कर घुसे थे चोर


 रघुराज सिंह की रिपोर्ट


बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में स्थित मोबाइल दुकान से बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत का सिटा तोड़कर दुकान में रखे लाखो के मोबाइल उड़ा ले गये। अजय कुमार गुप्ता पुत्र पन्नेलाल निवासी डोडहर(डूमरचुवा) ने बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग पर बीजपुर पुनर्वास प्रथम में थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर मेरी दुकान हैं


प्रतिदिन की भांति बुधवार को लगभग 9 बजे मैं दुकान बंद करके घर चला गया सुबह जब दुकान खोला तो मेरे होश उड़ गये। मेरे दुकान के छत का सिटा टूटा हुआ था विभिन्न मॉडलों की मोबाइल गायब थी।तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंच उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने मौके का जांच पड़ताल किए।


Post a Comment

0 Comments