Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे दो युवकों के पास से पुलिस ने दस किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार 


रूपईडीहा-बहराइच: भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जिला बांके पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार की सुबह बांके जिले मे प्रवेश कर रहे दो युवकों के पास से पुलिस ने अफीम बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिले के एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि कुसुम के रास्ते कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर आने वाले है। सूचना पर एसपी कार्यालय से इंसपेक्टर हृदेश सापकोटा के नेतृत्व मे एक टीम को कुसुम की ओर भेजा। जवान राप्ती सोनारी गांव पालिका 1 कुसुम बाजार मे पहुंचे। सड़क पर घूम रहे दो संदिग्ध युवक को रूकने के लिए कहा। परन्तु दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।


जवानों ने इन दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। एक युवक के हाथ मे एक प्लास्टिक की थैली थी। थैली को खोलकर देखा गया तो 10 पैकेट अफीम के बरामद हुए जिसका वजन 10 किलो था। पकड़े गये युवकों की पहचान जिला रूकुम उत्तरगंगा गांव पालिका वार्ड नं. 8 निवासी धन बहादुर सेन तथा जिला दांग घोराही उपमहानगर पालिका वार्ड नं 19 निवासी बसंत घर्ती मगर के रूप मे हुई है। दोनों युवकों से एसपी कार्यालय मे और गहनता से पूछताछ की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments