पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में हुई यह कार्यवाही

पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में हुई यह कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में पटाखों/ आतिशबाजी की अवैध निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 11 सितंबर 2020 को रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अमित गुप्ता जो लाइसेंसी पटाखा विक्रेता है, वह निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अपने रिश्तेदार के घर में अवैध रूप से पटाखे जमा कर रखे हैं और उनको नष्ट करने का प्रयास करने जा रहा है। 


इस सूचना पर उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ,क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ,प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे तथा अन्य पुलिस बल द्वारा मौके पर छापामारी की गई जहां अमित गुप्ता के रिश्तेदार मोहन गुप्ता निवासी मोहल्ला आर्य नगर थाना कोतवाली उतरौला स्थित मकान के प्रथम फ्लोर से अवैध रूप से रखे हुए भारी मात्रा में ब्रांडेड रेडीमेड पटाखे बरामद हुए। सुप्रीम, अशोक, मगर (चिदम्बरम), के आर, आदि कंपनियों के फुलझड़ियां, महताब, राकेट, चटाई, अनार, आदि आतिशबाजी बरामद हुई।पटाखों को सीज कर दिया गया तथा पटाखा विक्रेता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रचलित है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ