फिश फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शाखा का विधायक अरविंद गिरि ने किया फीता काटकर उद्घाटन

फिश फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शाखा का विधायक अरविंद गिरि ने किया फीता काटकर उद्घाटन

 



 मत्स्य पालन और दुग्ध डेयरी अपनाकर किसान अपनी आय दुगनी करें।


 केंद्र सरकार की मंशा अनुरूप 3 एकड़ खेत वाले किसान 1 एकड़ में मछली पालन करें आय दोगुनी होगी।


 मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी विधायक अरविंद गिरि ने।


गोला गोकर्णनाथ- खीरी। विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविन्द गिरि ने नगर से 5 किलोमीटर दूर जलालपुर मोड़ स्थित फिश फार्मिग इण्डिया प्रा.लि.की महत्वपूर्ण शाखा का उद्घाटन किया और फार्म हॉउस का निरीक्षण किया। लखनऊ से आये डायरेक्टर आशीष सिंह जी ने प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन योजना पर प्रकाश डाला। 


इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक दीपक भसीन ने अवगत कराया कि यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों की आय दुगनी करने हेतु एवं मुख्यमंत्री योगी जी किसानों की दशा ठीक करने के लिए दुग्ध डेरी आदि को प्राथमिकता दे रहे है वही मत्स्य पालन पर बल दिया। विधायक अरविंद गिरि ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि तीन-चार एकड़ का किसान भी मात्र एक एकड़ में इस तकनीक से मत्स्य पालन करे और शेष भाग पर खेती तो उसे अत्यधिक लाभ होगा। यही केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है। उसके पश्चात अपने सहपाठी अनिल श्रीवास्तव की बहन, रामनरेश मिश्र की पत्नी और मुकेश आनन्द के बहनोई के निधन पर शोका कुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी इस दौरान उनके साथ मे गोपाल शुक्ला बच्चू सिंह चौधरी रंजीत सिंह गोपी जी रामगोपाल विश्वनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ