Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पोषण माह के दौरान अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये:जिलाधिकारी 

 



अमेठी 07 सितंबर 2020,आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र महिमापुर में 07 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले पोषण माह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पोषण माह के दौरान अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये और जो अभिभावक अपने कुपोषित बच्चों के भरण-पोषण करने में समक्ष नहीं है उन्हें मनरेगा, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए आत्म निर्भर बनाये ताकि वह अपने बच्चों का अच्छी तरह पालन पोषण कर सके। जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन आदि सही दशा में रखी जायें। इस अवसर पर मेरे द्वारा निर्देशित किया गया कि इसके अतिरिक्त पोषण माह के दौरान होने वाले प्रतिदिन सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजन किया जाये और कार्यक्रमों में कुपोषित बच्चों के माता-पिता, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं सहित संबंधित विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित की जाये और कार्यक्रम में आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा कुपोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाये इसके अलावा संबंधित विभागों के माध्यम से समन्वय बनाकर विद्यालयों में किचन गार्डन बनाये जाये जिनमें आंवला, सहजन एवं मौसमी सब्जियां लगायी जाये तथा विद्यालयों एवं गांव में वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कराये और इसमें ग्राम प्रधान, सदस्य एवं ग्रामवासियों का सहयोग लिया जाये।


कि बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ्य और मजबूत बनाये तथा पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी प्रयोग करने के बारे में पूर्ण जानकारी पहुंचाये और पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप में देते हुए सही पोषण देश रोशन अभियान के तहत कार्य करें। आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका बनाकर उसमें सहजन, आंवला सहित सब्जियों लगाई गई हैं। इस अवसर पर मैंने अपने सामने बच्चों का वजन कराया, उनकी लंबाई नापी तथा महिलाओं व बच्चों को पोषाहार व मास्क वितरित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, सीडीपीओ सहित सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहीं।


Post a Comment

0 Comments