पुलिस लाइन्स में 260 पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन और 30 अनुशासनहीन पुलिसकर्मी हुए दंडित 

पुलिस लाइन्स में 260 पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन और 30 अनुशासनहीन पुलिसकर्मी हुए दंडित 


 


आज दिनांक को बलरामपुर जनपद की पुलिस लाइन्स में 260 पुलिसकर्मियों को आधारभूत पुलिसिंग की कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन, CO लाइन्स प्रेम कुमार थापा, CO सिटी मनोज यादव, CO तुलसीपुर शिव प्रसाद और RI लाइन्स नंदलाल यादव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में 10 इंस्पेक्टर, 39 सब इंस्पेक्टर, 29 कंप्यूटर ऑपरेटर/कंप्यूटर आरक्षी और 182 मुख्य आरक्षी और आरक्षी कुल 260 पुलिसकर्मी उपस्थित हुए।


 


बेसिक पुलिसिंग और भीड़ नियंत्रण में सीटी के महत्व, UP112 के चार पहिया वाहनों में उपलब्ध क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट, बॉडी बैग, फायर एक्सटिंगुईशर, आदि के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। सराहनीय कार्य करने वाले UP112 के 9 पुलिसकर्मियों की UP112 द्वारा प्रदत्त प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गए। महिला आरक्षियों द्वारा आँखों पर पट्टी बाँधकर एक मिनट में इंसास राइफल खोलने और जोड़ने का प्रदर्शन किया गया।ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और खराब वर्दी के कारण 30 पुलिसकर्मियों को 3 दिन की परेड दलेल से दंडित किया गया।प्रशिक्षण के बाद पुलिस लाइन्स कैंटीन और वर्दी स्टोर का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ