पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नकबजनी/चोरी की योजना बनाते चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नकबजनी/चोरी की योजना बनाते चार लोगों को किया गिरफ्तार


जनपद मे आज दिनांक को थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह के पास से नकबजनी/चोरी की योजना बनाते 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल, 02 छुरी नाजायज़, 02 मोटरसाइकिल, 01 सब्बल आदि बरामद किया गया। अभियुक्तों के 03 अन्य साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा दुकानों/मकानों में नकबजनी/चोरी आदि की घटनाएं कारित की जाती है। अभियुक्तों द्वारा उक्त बरामद मोबाइल को दिनांक 05.09.2020 की रात्रि में थाना औरंगाबाद क्षेत्र के मौ0 छेपीवाड़ा के एक घर से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं-408/20 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त जुबेर उर्फ हैंडफ्री के विरुद्ध थाना औरंगाबाद पर चोरी आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों के फरार साथियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है। 


 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता


 


1. जुबेर उर्फ हैंडफ्री पुत्र आशू उर्फ आश मौहम्मद निवासी मौ0 छेपीवाडा कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर


2. हसीन पुत्र रफीक निवासी मौ0 देहली दरवाजा कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर


3. 02 बाल अपाचारी


बरामदगी-


1- 02 मोबाइल (संबंधित मुअसं-408/20 धारा 380 भादवि थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर)


2- 02 मोटरसाइकिल 


3- 02 छुरी नाजायज, सब्बल आदि


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ