Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन का घूंघट उठाने के बाद पति के उड़ गए होश ,एसपी से शिकायत कर इंसाफ की लगाई गुहार 


जनपद में एक हैरान करने वाला मामला उत्‍तर प्रदेश के बरेली में सामने आया है. जबकि युवक निजामत अली ने अब अपना जीवन बर्बाद करने वाली पत्‍नी और अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एसपी देहात संसार सिंह से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.दरअसल, शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन का घूंघट उठाने के बाद पति के होश उड़ गए, जिस युवती को वो पत्नी समझकर निकाह के बाद घर लाया था, वो तो किन्नर निकला. यही नहीं, युवक द्वारा विरोध करने पर किन्नर घर से सोना-चांदी और हजारों रुपये समेट कर फरार हो गया.


इसका विरोध करने पर किन्नर के घरवालों ने युवक के साथ मारपीट की और अब पीड़ित ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है.बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के भोरपूरा का रहने वाले निजामत अली की बीती 22 जून को मुस्लिम रीति रिवाज से शाहपुर की रहने वाली सोनी के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि सोनी को घर लाने के बाद पति को पता चला कि वह एक किन्नर है, जिसका विरोध करने पर किन्नर कई लाख रुपये का सोना और बीस हजार की नकदी लेकर अपने घर फरार हो गया.यही नहीं, इस बात का विरोध करने पर किन्नर के घर वालों ने निजामत अली और उसके माता-पिता के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही धमकी दी कि वह झूठे मुकदमे में पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे


Post a Comment

0 Comments