19.12 किलोग्राम गांजा व मोटरसाइकिल सहित दो लोग व को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

19.12 किलोग्राम गांजा व मोटरसाइकिल सहित दो लोग व को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


जनपद बुलन्दशहर में रात्रि में थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराना जीटी रोड़ बम्बे के पास से 02 अभियुक्तों को 19.12 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 10 लाख रुपये) व 01 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गव। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर है जिनके द्वारा बुलन्दशहर व अन्य स्थानों पर मादक पदार्थ(गांजा) को अधिक कीमत पर बिक्री कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे थे।


 


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता


 


1. समीर पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला नई वस्ती कस्वा व थाना औरंगाबाद बु0शहर


2. फजल पुत्र नसीर निवासी मोहल्ला रुकन सराय थाना कोतवाली नगर बु0शहर 


 


बरामदगी का विवरण


 


1- 19 किलोग्राम 200 ग्राम गांजा (कीमत करीब 10 लाख रुपये)


2- 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल


अभियुक्त फजल का आपराधिक इतिहास-


1- मु0अ0सं0- 124/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर


2- मु0अ0सं0- 596/17 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर 


3- मु0अ0सं0- 1215/17 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर


4- मु0अ0सं0- 742/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर


5- मु0अ0सं0- 310/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर


 


अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मु0अ0सं0-310/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ