तीन दिन से बिजली का दर्शन दुर्लभ , दर्जनों गाँव मे पसरा अंधेरा 

तीन दिन से बिजली का दर्शन दुर्लभ , दर्जनों गाँव मे पसरा अंधेरा 

 



रघुराज सिंह की रिपोर्ट -


बीजपुर/सोनभद्र :मनधिरा सब स्टेशन से लगे दर्जनों गाँव में तीन दिन से अंधेरा पसरा पड़ा है। बिजली आने जाने की बात तो दूर की पिछले 40 घण्टे से दर्शन दुर्लभ हो गया है। लाईनमैन से बात करने पर पता चलता है कि 33 हजार की लाईन में फाल्ट है तो अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि सब स्टेशन को चार्ज कर दिया गया है जल्द ही आपूर्ति बहाल होगी। लेकिन तीन दिन में भी सिरसोती , नेमना , जरहा , रजमिलान , पिंडारी, सिंदूर, महुली, जलजलिया, झीलों , महरिकला, सहित दर्जनों गाँवो में अंधेरा पसरा पड़ा है। बताया जाता है कि हवा चलने और बारिस के कारण 33 तथा 11 हजार की लाईन का फाल्ट ही अभी ठीक नही हो पाया है जिसके कारण आपूर्ति बहाल नही हुई। जानकारी के अनुसार जर्जर उपकरण कर्मियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जंगली रास्ते मे फाल्ट तो ठीक किया जा सकता है लेकिन जर्जर उपकरण बिधुत कर्मियों के लिए शुर्शा की तरह मुँह फैलाये खड़ी है। जानकारी के अनुसार हल्की बरसात तथा हल्की हवा का दबाव भी बिजली के उपकरण झेलने लायक नही है जिसके कारण आएदिन फाल्ट की समस्या से लोग त्रस्त हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ