Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन झोपड़ियां जलकर राख मौके पर पहुँचे विधायक ने दिया मदद का आश्वासन


इटौंजा- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन घरों में आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मिले, वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि अल्दमपुर के मजरा विसम्भर खेड़ा में दोपहर में संजय के घर मे दूध गर्म हो रहा था उसी चूल्हे की चिंगारी से आग ने भयंकर रूप ले लिया जिससे पड़ोसी घर भी चपेट में आ गये और घरों में रखे हजारों रुपये का अनाज व घर की गृहस्थी जलकर राख हो गयी और तीन घरों में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी जिस पर फायर बिग्रेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।


उसके बाद दुःखद घटना को क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी को अवगत कराया जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक 01 घण्टे के अंदर ही मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले और तत्काल उन्होंने एसडीएम बीकेटी नवीन चन्द्र को भी मौके पर बुलाया और शाशन द्वारा भी परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया और पार्वती पत्नी संजय और तेजीलाल को प्रधानमंत्री आवास और आवासीय पट्टा दिलाया जायेगा इसके अलावा विधायक ने त्वरित राशन सामग्री तथा नगद सहायता भी प्रदान की, जिस दौरान ग्राम प्रधान अल्दमपुर अतुल शुक्ला व ग्रामीण उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments