डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, डेंगू से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैमिकल स्प्रे, फाॅगिंग अवश्य कराई जाए

डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, डेंगू से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैमिकल स्प्रे, फाॅगिंग अवश्य कराई जाए


एटा। मुख्य सचिव द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में डीएम सुखलाल भारती ने मंगलवार को अपरान्ह मेें कलेक्ट्रेट परिसर संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल संेटर पहुंचकर अचानक छापा मारा। उन्होंने इस दौरान मौजूद कर्मचारियों को हिदायत दी कि कन्ट्रोलरूम के माध्यम से एलवन अस्पताल, एलटू अस्पताल बागवाला एवं होम आइसोलेट मरीजों की सघन माॅनीटंिरग करें।डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एकीकृत कमाण्ड सेंटर में कौशल किशोर जेई जल निगम, शेर सिंह शाक्य बेसिक शिक्षा, अवधेश कुमार एएसटीओ, मुकेश कुमार विद्युत विभाग, वीरेन्द्र सिंह पुलिस विभाग, असलम अहमद सेवक नगर पालिका उपस्थित मिले, किन्तु चिकित्सक डा0 अमन प्रताप लगातार पांच दिन से अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने चिकित्सक डा0 अमन प्रताप पर सख्त कार्यवाही हेतु सीएमआ को निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से लोगो को बचाने हेतु अभी भी लोगो को और जागरूक करने की आवश्यकता है, जो जनसहयोग से लोगो को किया जा सकता है। वर्तमान में डेूगू से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रांे में कैमिकल स्प्रे कराया जाए, फाॅगिंग भी समय-समय पर होनी चाहिए। इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, ईओ नगर पालिका दीप कुमार आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ