Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

देर रात्रि ऑपरेशन द्वारा मुश्किल प्रसव से गौ माता की जान बचाई


इटावा । कल देर रात्रि प्रोफेसर कॉलोनी के निकट ही गली में घूम रही एक गर्भवती गाय अचानक ही जमीन पर तड़प कर गिर गई। जिसे देखकर आस पास के गौ सेवको ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विनीत पाण्डेय से संपर्क किया तब उन्होंने मौके पर ही विभाग के वेटरिनरी डॉ को भेजा। जिसके बाद डॉ ने तुरंत ही ऑपरेशन की सलाह दी तब डॉ विनीत ने ऑपरेशन करने वाली डॉ की टीम को मौके पर भेजा और गौ माता का ऑपरेशन डॉ जितेंद्र पाण्डेय, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ अनिल त्रिपाठी द्वारा देर रात्रि ही 2 बजे से 4 बजे तक सफलता पूर्वक संपन्न किया गया ।


ऑपरेशन करने वाली टीम ने बताया कि, असल मे गाय के बच्चा पेट मे ही उल्टा फंसा था औऱ मृत भी हो चुका था। जिससे इंफेक्शन से गौ माता की जान को ही खतरा उतपन्न हो गया था। जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । इस मौके पर विनय चौबे, विकास पाठक,गौरांग सक्सेना व गौ रक्षक मयंक बिधौलिया उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments