जनपद में आज दिनांक को मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अंतर्गत जिलाधिकारी बदायूं के कैम्प कार्यालय पर आयोजित मिशन शक्ति अभियान के विशेष सप्ताह समापन कार्यक्रम में नारी शक्ति को सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्य नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा अनंत एवं एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, महिला थानाध्यक्ष रेनू देवी व अन्य अधि0गण भी उपस्थित रहे ।
उपरोक्त के अतिरिक्त स्कूल/कालेजों की शिक्षिकायें भी उपस्थित हुईं । जिलाधिकारी बदायूं व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधि0गण- मुख्य विकास अधिकारी बदायूं सुश्री निशा अनंत, एडीएमई ऋतु पूनिया, महिला थानाध्यक्ष रेनू देवी, जनपद के समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क अधिकारी, दास कॉलेज की प्रोफेसेर एवं राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की प्राचार्या को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
0 Comments