एसओजी टीम व थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को लूटे हुये माल के साथ किया गिरफ्तार 

एसओजी टीम व थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को लूटे हुये माल के साथ किया गिरफ्तार 


जनपद में आज दिनांक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक नौहझील मय पुलिस टीम एवं एसओजी मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सेना पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को समय करीब 09.04 बजे भूरे का नहर पुल से 50 मीटर खायरा पुल के पास पकडा गया, जबकि तीन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये मोटरसाईकिल से कूदकर भागने में सफल रहे । पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम 1.वसीम पुत्र समसुद्दीन निवासी 222/196 सुखदेव नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा तथा दूसरे ने अपना नाम 2. गोविन्द पुत्र पूरचन्द अग्रवाल निवासी आजाद नगर सौंख रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम 3. कुलदीप पुत्र यशवीर निवासी आजाद नगर सौंख रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा बताया । पकडे गये अभियुक्तगण से भागे हुये व्यक्तियों के नाम पता पूछे गये तो बताया कि उनके नाम 1. दलवीर पुत्र तेजवीर निवासी सुबकरा थाना गोंडा जनपद अलीगढ 2. काले उर्फ प्रमोद पुत्र वकील निवासी ATV के पीछे पुष्पविहार कालोनी थाना हाइवे जनपद मथुरा व 3. दुक्की उपाध्याय पुत्र रामगोपाल निवासी सुबकरा थान गोंडा जनपद अलीगढ बताये । पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ के दौरान भागे हुये अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 20.07.2020 को कोलाहर बार्डर के पास नौहझील से कलैक्शन कर ले जा रहे सैल्समैन के साथ लूटपाट की घटना कारित करने का इकबाल किया है, जिसके सम्बन्ध में थाना नौहझील पर मु0अ0सं0 261/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा थाना हाइवे क्षेत्र में दिनांक 03.09.2020 जयगुरूदेव पुल के पास अपनी दुकान बन्द करके जा रहे छेलबिहारी सुनार से सोना, चाँदी लूटने की घटना का भी इकबाल किया है, जिसके सम्बन्ध में भी थाना हाइवे पर मु0अ0सं0 542/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । पकडे गये अभियुक्तगण के कब्जे 02 अदद मोटरसाईकिल, 03 अदद तमंचा 315 बोर , 03 अदद खोखा कारतूस व 06 अदद जिन्दा कारतूस एवं 90,000 रूपये जोकि मु0अ0सं0 261/2020 से सम्बन्धित हैं तथा 20,000 रूपये व 924 ग्राम चाँदी के गहने जोकि मु0अ0सं0 542/2020 थाना हाइवे से सम्बन्धित हैं । पकडे गये अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा जनपद मथुरा में लूटपाट जैसी कई घटनायें कर चुके हैं । पकडे गये अभियुक्तगण के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-


1. वसीम पुत्र समसुद्दीन निवासी 222/196 सुखदेव नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा


2. गोविन्द पुत्र पूरनचन्द अग्रवाल निवासी सुखदेव नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा


3. कुलदीप पुत्र यशवीर निवासी आजाद नगर सौंख रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा


अभियुक्त वसीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-


1. मु0अ0सं0 261/2020 धारा 392 भादवि थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


2. मु0अ0सं0 542/2020 धारा 392 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


3. मु0अ0सं0 375/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


4. मु0अ0सं0 376/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


अभियुक्त गोविन्द उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-


1. मु0अ0सं0 261/2020 धारा 392 भादवि थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


2. मु0अ0सं0 542/2020 धारा 392 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


3. मु0अ0सं0 375/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


4. मु0अ0सं0 378/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-


1. मु0अ0सं0 261/2020 धारा 392 भादवि थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


2. मु0अ0सं0 542/2020 धारा 392 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


3. मु0अ0सं0 375/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


4. मु0अ0सं0 378/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


बरामदगी का विवरणः-


1. 924 ग्राम चाँदी के गहने सम्बन्धित मु0अ0सं0 584/2020 धारा 392 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


2. 90,000 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 261/2020 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


3. 20,000 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 584/2020 धारा 392 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


4. 03 अदद तमंचा, 03 अदद खोखा कारतूस व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-


1. प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


2. प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद मथुरा ।


3. प्रभारी निरीक्षक  विनोद कुमार थाना हाइवे जनपद मथुरा ।


4. व0उ0नि0 अमरपाल सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


5. उ0नि0  धीरज गौतम एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा ।


6. उ0नि0  चमन कुमार शर्मा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


7. का0 333 कुलदीप कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


8. का0 337 बृजेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।


9. हे0का0 493 सुभाषचन्द्र एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


10. हे0का0 772 प्रमोद एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


11. का0 1699 सुरेन्द्र एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


12. का0 1433 अजेन्द्र एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


13. का0 1135 हरिजेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


14. का0 1944 इमाम एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


15. का0 388 दीपेन्द्र एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


16. का0 411 रोहित कुमार एसओजी टीम जनपद मथुरा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ