गांव के दबंगों पर महिला को पीटने का आरोप, दबंगों ने पति व बच्चों को भी जमकर मारा पीटा

गांव के दबंगों पर महिला को पीटने का आरोप, दबंगों ने पति व बच्चों को भी जमकर मारा पीटा


भिनगा-श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र की भिठ्ठी निवासिनी एक महिला ने कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर गांव के हीं कुछ लोगों द्वारा छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में महिला ने बताया है कि गांव के ही उदय राजपूत, देवतादीन, जमुना प्रसाद पुत्र देवता दिन व राजकुमार पुत्र कोटेदार ने आज सुबह लगभग 8:00 बजे उसके पास पहुंचे और कहा कि तुम हमारे घर में रहो। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोग उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे। जिससे उसे काफी चोटें आयी है। महिला का शोर सुनकर जब उसके पति दौड़े तो उपरोक्त दबंगों ने उसके पति व बच्चों को भी जमकर मारा पीटा। महिला ने कोतवाली प्रभारी से मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ