Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गूलर के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के चारा के लिए हरे पत्ते वाली डाल काट रहे 17 वर्षीय बालक को करंट लगने से मौत 


कैसरगंज(बहराइच)। थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुडोनी निवासी अलीम (17) पुत्र नंगू की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीम पुत्र नंगू ग्राम पंचायत कुडोनी में विगत कई वर्षों से अपना जीवन यापन कर गुजारा कर रहे थे सुबह बकरियों का हरा चारा लेने के उसका पुत्र अलीम देवलखा ग्रामपंचायत मे टावर के निकट गूलर के पेड़ पर चढ़कर करके बकरियों के चारा के लिए हरे पत्ते वाली डाल काट रहा था डाल कट कर जैसे ही डाल नीचे गिरी पेड़ के नीचे 11000 लाइन का विद्युत प्रवाह हो रहा था रहा था विद्युत प्रवाह होने के कारण बालक को अपने आगोश में ले लिया और पेड़ पर ही चिपक कर बालक की मौत हो गई घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लाश को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments