कुशीनगर :एसडीएम की छापेमारी में 4 अबैध हॉस्पिटल और एक अल्ट्रासाउंड सेन्टर सील

कुशीनगर :एसडीएम की छापेमारी में 4 अबैध हॉस्पिटल और एक अल्ट्रासाउंड सेन्टर सील


कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट 


जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया व कोटवा बाजार स्थित कई अवैध संचालित अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की देर शाम तक जांच कर एसडीएम ने सील कराते हुए उनमें रहे मरीजों को अस्पताल भेजवा दिया,जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश के क्रम में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की जांच करने एसडीएम पडरौना के नेतृत्व में पहुँची टीम ने नौरंगिया स्थित अर्चित हॉस्पिटल की जांच की तो वहाँ मौजूद नर्स को बाकायदा डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर दवाएं लिखता देख उनका पारा चढ़ गया।


जांच में पता चला कि एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया है, जिसे देख उन्होंने एम्बुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया। नौरंगिया में ही अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा तो वहाँ शटर गिरा पाया जिसके भीतर से एक सहयोगी निकालकर बाहर आ रही थी तभी उनकी नजर पड़ गई। शटर उठवाकर देखा गया तो उनके मुँह से अचानक कट्टा सुन सभी चौक पड़े। बाद में उन्होंने बताया कि इस केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी मौजूद है जिसे डॉक्टरी की बोलचाल की भाषा मे कट्टा कहा जाता है। दोनों की मौजदूगी में सभी सामानों को थाना भेजवा दिया गया,


एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार ने बताया कि कोटवा स्थित शीतला व अपना नाम से संचालित दो हॉस्पिटल को सीज किया गया है।इस दौरान डिप्टी सीएमओ संजय गुप्ता के साथ अनेको अन्य लोग भी मौजूद रहे ..!!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ