Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

महिला उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में दर्ज किए गए मुकदमे अभियुक्तों की तलाश जारी

 



रुपईडीहा बहराईच । रुपईडीहा थाना की पुलिस ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाने पर पहुंचे शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किया है आपको बताते चलें रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूला पुरवा गेंदपुर गांव में एक बालिका को प्रह्लाद सोनकर पुत्र सुमिरन सोनकर निवासी बोधवा नानपारा, राजेश पुत्र रामप्रसाद व रेशम पुत्र बेचूलाल निवासी फुला पूर्वा गेंदपुर 20 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर को ले गए थे तथा 3 दिन बाद 20 वर्षीय युवती को गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया जिसकी शिकायत पिता ने रुपईडीहा थाना पहुंचकर किया जिसमें रुपईडीहा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी ।


दूसरा मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत साईंपुरवा कलवारी गाँव का है जहां पर एक लगभग 19 वर्षीय युवती की बकरी गायब हो गई थी जिसे वह महिला ढूंढने निकली थी रास्ते में दो व्यक्ति वकील पुत्र मुमताज ,रईस पुत्र कासिम निवासी सुजौली के खिलाफ उस महिला के साथ हुई छेड़खानी की तहरीर थाने में पिता ने दी है पूरा मामला रुपईडीहा थाने के संज्ञान में आने के बाद थाना हाजा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में की जा रही है


Post a Comment

0 Comments