मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ

मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ


गत 30 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का किया था शुभारंभ,


आज प्रातः निरीक्षण कर मौजूद सुविधाओं का लिया जायजा एवं दिए आवश्यक निर्देश


अमेठी, अक्टूबर 2020, :जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय के भवन में आज से स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। गत 30 सितंबर 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया था, जिसमें आज से आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। जिसको लेकर आज प्रातः अस्पताल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, चिकित्सकों के कक्ष, प्लास्टर रूम, एक्स-रे रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया एवं तैनात स्टाफ की जानकारी ली। 


 नए भवन में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी तथा उनका बेहतर उपचार संभव हो पाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष दुबे ने बताया कि नवनिर्मित जिला अस्पताल में 6 फार्मासिस्ट 2 लैब टेक्नीशियन तथा 10 डॉक्टरों की तैनाती की गई है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज के स्टाफ को भी नवनिर्मित जिला अस्पताल में तैनात किया गया है। इसके साथ ही सी0टी0 स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा अभी पुरानी बिल्डिंग में ही रहेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ