मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता,हुआ जागरूकता कार्यक्रम,एंटी रोमियो दस्त दस्ते ने चलाया चेकिंग अभियान

मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता,हुआ जागरूकता कार्यक्रम,एंटी रोमियो दस्त दस्ते ने चलाया चेकिंग अभियान


अयोध्या। प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद पुलिस की कवायद जारी है। अभियान के तहत पुलिस की ओर से मंगलवार को रुधौली में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो पुलिस टीमों ने कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और जागरूक किया। वही पूरे जिले में एंटी रोमियो टीम की ओर से जांच अभियान चलाया गया और पंपलेट बांटा गया।


मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के हाजी साबिर अली इंटर कॉलेज ललुआपुर में महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजू पांडे, द्वितीय आस्था सिंह, तृतीय अर्चना यादव और चतुर्थ स्थान सरीना खान को हासिल हुआ।विजयी छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ शासन प्रशासन की तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई।


जागरूकता कार्यक्रम के तहत ही महिला थाना पुलिस की ओर से मसौधा के राणी सती मंदिर और अन्य थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन व 102 स्वास्थ सेवा आदि की जानकारी दी गई। उधर महिला सुरक्षा को लेकर पूरे जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो दस्ते की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। चौक-चौराहों,पार्कों-उद्यानों तथा लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों के आसपास घूम रहे युवाओं को रोककर चेतावनी दी गई। साथ ही महिलाओं और लड़कियों तथा छात्राओं को प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। पुलिस की ओर से पंपलेट का वितरण भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ