Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नगर पालिका परिषद के सौन्दर्यीकृत सभागार का अध्यक्ष रजिया बेगम ने फीता काटकर किया लोकार्पण


करनैलगंज, गोण्डा। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सौन्दर्यीकृत सभागार का लोकार्पण नपाप अध्यक्ष रजिया बेगम ने फीता काटकर किया।


     नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सभागार का सौंदर्यीकरण कराकर उसका लोकार्पण गुरुवार को नपाप अध्यक्ष रजिया बेगम ने फीता काट कर किया। नगर पालिका परिषद में सभागार तो पहले से मौजूद था लेकिन सामान्य अवस्था में था। नपाप द्वारा उसका सौंदर्यीकरण कराकर उसे एक खूबसूरत स्वरूप प्रदान किया गया है। कहा जा रहा है कि गोण्डा जनपद की नगर पालिकाओं में यह सबसे खूबसूरत सभागार है। अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने कहा कि बोर्ड की बैठक में इस सभागार को नपाप के अलावा अध्यक्ष लोगों को देने कर भी विचार किया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, ईओ राजीव रंजन सिंह, अवर अभियंता पूजा शुक्ला, सभासदगण शिवा भट्ट, अनिल गुप्ता, मुकेश वैश्य, लक्ष्मी नारायण खेतान, वृजेश प्रसाद शर्मा, खलील राईनी, मुख्तार अब्बासी आदि सहित सपा के जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू तथा नगर के संभ्रांत नागरिकगण राहुल सिंह, अल्ताफ राईनी, सुभाष पारीक, अब्दु गफ्फार ठेकेदार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments