शिक्षामित्र के ऊपर मौजूदा समय में एक प्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से शिक्षामित्र न तो विद्यालय जाते है और ना ही बीएलओ ड्यूटी में इन शिक्षामित्रों का नाम है 

शिक्षामित्र के ऊपर मौजूदा समय में एक प्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से शिक्षामित्र न तो विद्यालय जाते है और ना ही बीएलओ ड्यूटी में इन शिक्षामित्रों का नाम है 


 


बीएलओ ड्यूटी में नाम कटवाने के नाम पर शिक्षामित्र कर रहा है दलाली


रघुराज सिंह की रिपोर्ट-


बीजपुर , सोनभद्र , खण्ड शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत में शिक्षामित्रों की बीएलओ डियूटी लगवाने और कटवाने के लिए बिभागीय दलाल सक्रिय हैं। अनेक शिक्षामित्रों का आरोप है कि एक तथाकथित नेता कम शिक्षामित्र बिभिन्न स्कूलों में तैनात अन्य शिक्षामित्रों से यह कह रहा है कि जो लोग डियूटी नही करना चाहते है वे उनसे संपर्क कर बीएलओ डियूटी से नाम कटवा सकते हैं।


आरोप है कि डियूटी कटवाने के लिए बिभागीय सुविधा शुल्क के नाम पे 05 सौ से एक हजार रुपए का वसूली भी किया जा रहा है जो अन्याय पूर्ण हैं। दबीजुबान कई शिक्षा मित्रों ने बताया कि बीएलओ डियूटी में अपने चहेतों के नाम नहीं भेजे गए बल्कि उन लोगों के नाम भेजे गए जो लोग सुबिधा शुल्क देने में हीलाहवाली किये हैं। इसबाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी कहते हैं कि किसी के साथ अन्याय नही हुआ है यह निर्वाचन आयोग का कार्य है जिसकी डियूटी लगाई जाएगी उसको समय से अपना कार्य पूरा करना होगा अन्यथा जिला प्रशासन करवाई करेगा। तो साहब फेसबुक पर शिक्षा मित्र कैसे दावा कर रहा हैं ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ