थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल व दो नाजायज तमंचे के साथ तीन शातिर लोगों को किया गिरफ्तार

थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल व दो नाजायज तमंचे के साथ तीन शातिर लोगों को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में रणविजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में दिनांक 27.10.2020 को व0उ0नि0 देवेन्द्र दूबे व उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह, का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 अशोक कुमार व का0 सत्येन्द्र कुमार, के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि वाहन चोर, चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ केराकत की तरफ से प्रतापगढ़ बेचने हेतु जाने वाले है, व उनके पास अवैध शस्त्र भी है अगर जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है ।


इस सूचना पर विश्वास कर व0उ0नि0 देवेन्द्र दूबे व उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह मय पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर तीन चोरी की मोटरसाइकिल व दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित तीन अभियुक्त को पकड़ लिया गया एवं एक अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम विजय तिवारी उर्फ टोनू पुत्र कन्हैयालाल तिवारी नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर बताया, जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो व जिसके पहने पैन्ट के दाहिने तरफ कमर से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम प्रतीक सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स व पहने पैन्ट के दाहिने तरफ कमर से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम निलेश कुमार पुत्र रामबचन हरिजन नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल काले कलर की हीरो पैशन प्रो बरामद हुई । फरार व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो संजय कुमार पुत्र रामाशीष हरिजन नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर बताया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 332/2020 धारा-411/414 भादवि बनाम विजय तिवारी उर्फ टोनू व प्रतीक सिंह, निलेश कुमार व संजय कुमार उपरोक्त के व मु0अ0सं0- 333/2020 धारा-3/25 आयुध अधि0 बनाम विजय तिवारी उर्फ टोनू उपरोक्त मु0अ0सं0- 334/2020 धारा-3/25 आयुध अधि0 बनाम प्रतीक सिंह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण—


 1. विजय तिवारी उर्फ टोनू पुत्र कन्हैयालाल तिवारी नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।


 2. प्रतीक सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।


 3. निलेश कुमार पुत्र रामबचन हरिजन नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर उम्र करीब उम्र करीब 18 वर्ष . 


फरार अभियुक्तः- 


       1- संजय कुमार पुत्र रामाशीष हरिजन नि0 घुरहुपुर थाना- केराकत, जौनपुर । 


बरामदगीः—  


तीन चोरी की मोटरसाइकिल


1- हीरो होण्डा पैशन प्रो (चेचिस न0 MBLHA10EWBGD24540 ,इंजन न0 HA10EDBHE43231 )


2- हीरो होण्डा सीडी डिलक्स (चेचिस न0 MBLHA11AEE9E23140, इंजन न0- HA10ELE9B04149 )


3- हीरो पैशन प्रो (चेचिस न0 MBLHA10A6EGF14603 इंजन न0 HA10ENEGF19017)


4- दो नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर


गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीमः—


1.व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे, व0उ0नि0 थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 


2-उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज,थाना-लाइन बाजार, जौनपुर । 


3-.हे0का0 राजेश सिंह, का0 सत्येन्द्र कुमार ,का0 नरेन्द्र कुमार ,हे0का0 अशोक कुमार, थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ