10 थानेदार समेत 26 का तबादला, डीजीपी के सख्त आदेश के बाद अमल में लाया गया आदेश

10 थानेदार समेत 26 का तबादला, डीजीपी के सख्त आदेश के बाद अमल में लाया गया आदेश


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):यूपी पुलिस के डीजीपी के आदेश “इंस्पेक्टर रैंक के थानों में सिर्फ इंस्पेक्टर की तैनाती” को अमल में लाते हुए कानपुर के एसएसपी/डीआजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने 10 थानेदारों समेत 26 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया। बड़े स्तर पर तबादला होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है।डीआइजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह की तरफ से जारी तबादला लिस्ट में शिवराजपुर थाना प्रभारी शेष नारायण पांडे को नरवल, नौबस्ता थानेदार कुंज बिहारी मिश्रा को कोहना, नरवल के प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा को चमनगंज थाना प्रभारी, चमनगंज राज बहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी, सार्क प्रभु कांत को क्राइम ब्रांच फजलगंज के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर को साढ़ थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।


यह भी पढें :सपाइयों ने मनाया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन, केक काटकर एक दूसरे को खिलाई मिठाई,मरीजो को किया फल वितरित


सचेंडी के थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह को फजलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। कर्नलगंज थाने में तैनात स्नेह लता को महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सर्विलांस सेल में तैनात सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता और कोहना के प्रभारी निरीक्षक रामबाबू को क्राइम ब्रांच का इंचार्ज तैनात किया गया है। ककवन के थानाध्यक्ष अमित मिश्रा को थानाध्यक्ष शिवराजपुर बनाया गया है। एसएसआई चकेरी संतोष कुमार ओझा को थानाध्यक्ष ककवन और एसएसआई नौबस्ता देवेंद्र सिंह सोलंकी को थानाध्यक्ष सचेंडी बनाया गया है। महिला थाना प्रभारी वर्षा को पिंक चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।


यह भी पढें :बदहाली का शिकार बना सरकारी ट्रांज़िट होस्टल, मेंटिनेंस के नाम पर हो गया बंदरबांट   


इन दरोगाओं को भी कप्तान ने किया तबादला


तबादला सूची में थाना प्रभारियों के अलावा अन्य भी नाम शामिल हैं। इनमें चकेरी के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध वीरेंद्र बहादुर यादव को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बर्रा बनाया गया है। चौकी प्रभारी घाटमपुर रोहित कुमार तिवारी अब अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना चकेरी होंगे। चौकी प्रभारी फूलमती पंकज मिश्रा को चौकी प्रभारी जाजमऊ बनाया गया है। पिछले दिनों वाजिदपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद चौकी प्रभारी जाजमऊ अनुराग सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ