अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा प्राथमिक विद्यालय, बेखबर है जिम्मेदार 

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा प्राथमिक विद्यालय, बेखबर है जिम्मेदार 


बड्डूपुर, बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम पंचायत बैनाटीकरहार के प्राथमिक विद्यालय ताला मजरे बैनाटीकरहार में जहाँ की स्थिति वर्तमान में काफी दयनीय है । विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से जानकारी मिली की यहाँ सरकारी हैडपंप कई महीनों से खराब पङा है बहुत देर तक चलाने पर यदि पानी आ भी जाता तो बहुत दूषित गंदा पानी निकलता है जो पीने योग्य बिलकुल भी नही है।ग्राम प्रधान और ब्लाक सचिव से कई बार फोन करके सूचना दी गई लेकिन अभी तक सही नही हो सका हम सरकारी अध्यापक जो काफी दूर से आते है। गाँव के अन्य सदस्यों से जानकारी मिली कि विद्यालय की फर्श मरम्मत और शौचालय के लिए दो लाख पचास हजार रुपये प्रस्तावित है


किन्तु सिर्फ शौचालय निर्माण में दो लाख पचास हजार रुपये प्रयोग में लाया गया वहीं शौचालय मानकों के विपरीत बना हुआ है। शेष पैसे से अभी तक कोई कार्य नही कराया गया। स्कूल की बाउंड्रीवाल 2 साल पहले गिर गयी थी किन्तु अभी तक मरम्मत नही हो सकी , सरकार द्वारा सभी स्कूलों के कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौन्दरीकरण कराया जा रहा किन्तु इस प्राथमिक विद्यालय पर सरकार की योजना का कोई असर नही दिख रहा है । वर्तमान में यहाँ के लिए जो पैसा प्रस्तावित है वह पैसा कहां जा रहा है किसी को पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत विभागुप्ता से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन ही नहीं रिसीव हुआ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ