दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,चोरी की एक बकरी बराम

दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,चोरी की एक बकरी बराम


मसौली, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों एवं लुटेरों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में मसौली पुलिस ने गस्त के दौरान मसूदामऊ गांव के निकट से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, चाकू एवं चोरी की एक बकरी बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया है।


दीपावली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह, राजेश पटेल, कस्टमर प्रिंस जायसवाल, प्रदीप मिश्रा ने मसूदामऊ गांव के पास से दो लोगो को गिरफ्तार कर जमातलासी ली तो अभियुक्त मधुकर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तिलपुरा के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा एक जिन्दा कारतूस व अभियुक्त सुनील कुमार रावत पुत्र सहजराम निवासी तिलपुरा के पास से एक अदद चाकू के आलावा चोरी की एक बकरी बरामद हुई। बरामद बकरी गांव के ही सईद की है जो रात्रि में चोरी हो गयी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ