Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जनपद महराजगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं नारी सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपद महराजगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


आदर्श इंटर कालेज कोल्हुई थाना कोल्हुई मे थानाध्यक्ष कोल्हुई व एन्टी रोमियो टीम द्वारा,सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कालेज नौतनवा मे क्षेत्राधिकारी नौतनवा,प्रभारी निरीक्षक नौतनवा व एन्टी रोमियो, LFSC SCHOOL थाना क्षेत्र कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एन्टी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समस्त छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विभिन्न जानकारियां पुलिसकर्मियों द्वारा दी गयीं। उनको मिशन शक्ति, महिला हेल्पडेस्क, यातायात नियमों, उत्तर प्रदेश आपात सेवाएं 112, वीमेन पावरलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, ट्वीटर सेवा आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। बालिकाओं को बताया गया कि किसी के द्वारा अभद्र टिप्पणी, छींटाकशी, छेड़छाड़ या किसी अराजक तत्व द्वारा पीछा करने पर बिना डरे तत्काल यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं से सहायता लें। वूमेन पावर लाइन 1090 के संबंध में बताया गया कि इस सेवा के तहत शिकायत सुनने वाली अधिकारी भी महिला अधिकारी होती है, इसमें शिकायतकर्ता का नाम ,पता, मोबाइल नंबर आदि किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है।


 


Post a Comment

0 Comments