जनपद में पांच तस्करों को पांच मोटर सायकिल व बारह बोरी खाद के साथ किया गिरफ्तार

जनपद में पांच तस्करों को पांच मोटर सायकिल व बारह बोरी खाद के साथ किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व रोकथाम तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कपिलवस्तु, महेश सिहं के नेतृत्व में पांच तस्करो को 05 मोटर साइकिल के साथ 08 बोरी डाई , 03 बोरी यूरिया, 01 बोरी पोटाश नेपाल राष्ट्र को तस्करी कर ले जाने के प्रयास में पोखर भिटवा आम के बाग से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।


गिरफ्तार तस्करो का विवरण


1-अमित मिश्रा पुत्र अष्ठ भुजी मिश्रा सा० तितिरखा थाना गनेशपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।


2-आदित्य पुत्र राजकुमार सा० पुरनिहवा थाना कपिलवस्तु, नेपाल राष्ट्र ।


3-मोo इमरान पुत्र मोo इरशाद सा० वसन्तपुर जशोधरा गॉवपालिका रंगपुर थाना कपिलवस्तु, नेपाल राष्ट्र ।


4-अमरीश पुत्र जगदीश सा० बजहा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


5-अरशद पुत्र जमीर सा० बजहा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


बरामदगी का विवरण


1- 05 अदद मोटर सायकिल कुल कीमत करीब 200000/- रु ।


2- डाई 08 बोरी कीमती करीब 14400/- रु ।


3- पोटाश -01 बोरी कीमती करीब 1000/- रु ।


4- यूरिया 03 बोरी कीमती करीब -900/- रु ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-


1- महेश सिहं थानाध्यक्ष कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर ।


2-उ० नि० संजीव शुक्ला थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


3-का० हरिशंकर पासवान थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


4-का० दिलीप कुमार थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


5-का० सलीम अहमद थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


6-का० अभिषेक कुमार थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


7-का० शिवपूजन वर्मा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


8-का० वेद प्रकाश यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ