Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कटौना चर्चित हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अपहरण कर युवक की हुई थी हत्या


अयोध्या। जनपद के हैदरगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चर्चित कटौना हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।


हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी एक 21 वर्षीय युवक को भोर में सेना भर्ती तैयारी के लिए दौड़ लगाते जाते समय रास्ते में अगवा कर लिया गया था। बाद में अगवा युवक का शव वाराणसी जनपद में सरयू और गंगा के मिलन स्थल के पहले लावारिस पाया गया था। मृतक के पिता ने गांव के ही प्रधान और उनके पुत्र समेत अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के पीछे गांव की जमीनी रंजिश को कारण बताया था। अगवा युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण में हत्या और छिसाक्ष्य पाने की धारा बढ़ाई थी। मामले में पुलिस ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। केवल दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी। जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


शुक्रवार को क्षेत्र अधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हैदरगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के 5 गवाह बाजार सोनू आभूषण केंद्र के सामने से पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर स्थित गांव नगईपुर निवासी नवनीत यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।


Post a Comment

0 Comments