Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

खंड विकास अधिकारी ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की दे डाली धमकी 


मैगलगंज खीरी:मैगलगंज विकास खंड पसगवां के खंड विकास अधिकारी अमित सिंह ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली विकास खंड के खंड में बेलगाम हुए अधिकारी भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकारों को खुली धमकी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की दी गई धमकी पसगवां खंड विकास अधिकारी अमित सिंह का कारनामा पसगवां विकासखंड के किसी गांव में हो रहे भ्रष्टाचार की अगर किसी पत्रकार ने कोई खबर उजागर की तो उसकी खैर नहीं लूट पर आंखें बंद करके बैठे रहे पत्रकार नहीं तो दर्ज करा देंगे मुकदमे खंड विकास अधिकारी की सख्त चेतावनी पसगवां विकासखंड के एक गांव के भ्रष्टाचार की खबरों से तिल मिलाएं खंड विकास अधिकारी अमित सिंह का बेतुका बयान आखिर भ्रष्टाचार को ही नौकरी क्यों समझ रहे हैं बेलगाम अधिकारी जनता के हक पर डाका डालने वालों का क्यों कर रहे। 


समर्थन एक तरफ सुबा के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी ओर बेलगाम अधिकारी दे रहे बढ़ावा आखिर कब तक ऐसे अधिकारियों को झेलती रहेगी जनता कब तक अपने हक पर डाका पढ़ते देखते रहेंगे ग्रामीण बड़ा सवाल खंड विकास अधिकारी अमित सिंह को नही दिखी भ्रष्ट ग्रामपंचायत भ्रष्ट ग्रामपंचायत पर नही कर पाएं कोई भी कार्यवाही तो साहब जी सच को उजागर करने वाले पत्रकार को दे दी मुकदमा दर्ज करवाने धमकी आखिर इसी प्रकार बेलगाम रहे अधिकारी।


 


Post a Comment

0 Comments