कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे व्यापारी का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे व्यापारी का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे व्यापारी का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत।


कोरोना संक्रमित 2 मरीज और हुए स्वस्थ , दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हंसी खुशी घर लौटे।


कासगंज । कस्बे के गांधीनगर नगर निवासी जनरल स्टोर व्यवसायी बबलू मित्तल पुत्र राजकिशोर सात दिन बाद शुक्रवार को कोरोना महामारी से जंग जीतकर घर लौटने पर कस्बे के व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर और बैंड बाजों के साथ धूमधाम से स्वागत किया। बबलू मित्तल की 14 नवम्बर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद व्यापारी को स्वास्थ्य टीम द्वारा जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


सात दिन के इलाज के बाद बबूल ने कोरोना पर विजय पा ली है। प्रभारी चिकित्सक डाॅ आशीष कुमार ने बताया कि व्यापारी को होम क्वारंटीन कर रखा है। इससे पहले इनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। बबलू मित्तल ने कहां हम तो गलती कर गए, आप मत करिए। बाहर निकलते समय मास्क और जसेनिटाइजर का प्रयोग करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ