पुलिस ने जुआ खेलते हुए 09 लोगों को 1,10226 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार 

पुलिस ने जुआ खेलते हुए 09 लोगों को 1,10226 रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार 


जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जुआ/ सट्टा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा स्थल पर जुआ खेलते हुए 09 अभियुक्तों को 1,10226 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।


संक्षिप्त विवरण-


आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक संपन्न कराने एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार समस्त थानों द्वारा अपने –अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी क्रम में कल दिनांक को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लौहन्ना चौराहा पर सदिग्ध व्यक्ति वाहन/चैकिग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि साहिल यादव पुत्र कृष्ण यादव निवासी कांधनी आलमपुर हौज जिसका मकान विवेकानन्द स्कूल के पास है, के द्वारा अपने मकान में जुआ खेला व खिलाया जा रहा है । मुखबिर की सूचना के आधार तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विवेकानन्द स्कूल के पास पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताये गये साहिल के घर की घेराबन्दी कर दबिश दी गयी तो घर के अन्दर बने बरामदा में 09 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 1,10226 रुपए गिरफ्तार किया गया ।


उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 423/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण-


1. आशीष दुबे पुत्र मुकेश दुबे निवासी स्वरूप नगर स्टेशन रोड थाना कोतवाली 


2. हिमांशू शर्मा पुत्र स्व0 सतीश कुमार निवासी नेविल रोड थाना कोतवाली।


3. नितिन जैन पुत्र राकेश कुमार निवासी रामगंज चौराहा कटरा सेवाकली थाना कोतवाली ।


4. साहिल यादव पुत्र कृष्ण कुमार निवासी दक्षिणी पोस्ती खाना थाना कोतवाली।


5. आलोक वाजपेयी पुत्र श्याम बाबू निवासी अशोक नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी ।


6. विपिन यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नक्खासा थाना कोतवाली।


7. आनन्द गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी कटरा फतेह महमूद खॉ थाना कोतवाली।


8. मनोज पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी शाहगंज थाना कोतवाली ।


9. गिरधर शरण दीक्षित पुत्र हरिशरण निवासी कटरा महमूद खॉ थाना कोतवाली ।


बरामदगी-


1. कुल 1,10,226 रुपए 


2. 03 ताश की गड्डी


पुलिस टीम – जितेन्द्र प्रताप सिहं थानाध्यक्ष सिविल लाइन , व0उ0नि0 उपेन्द्र सिहं ,उ0नि0  बृजेश कुमार,उ0नि0  हेमन्त कुमार सोलंकी,उ0नि0 समित चौधरी , उ0नि0 संजय यादव, का0 कृष्ण कुमार, का0 जयगुरुदेव, का0 शिवम कुमार, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 अर्जुन सिहं , का0चा0 वेदभूषण शुक्ला


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ