सड़क हादसे में एक युवक की मौत,दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर

सड़क हादसे में एक युवक की मौत,दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर


सूरतगंज (बाराबंकी):आमने सामने दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सूरतगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।जबकि दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत सूरतगंज कस्बे के बीकेपुर गांव निवासी पवन कुमार (30) पुत्र बुधराम यादव गुरुवार की देर रात्रि करीब 11 बजे टिहुरकी गांव में फूफा मिलकी यादव के यहां तिलक समाहरो से वापस घर की ओर आ रहे थे। वहीं रामनगर थाना क्षेत्र के कजियापुर गांव निवासी चंद्रेश चौहान व उसका साथी सीबू बाइक पर सवार होकर पैतेपुर से सूरतगंज होते हुए घर की ओर जा रहे थे। दोनों की बाइक आमने सामने से कुरेलवा गांव के निकट तेज रफ्तार के चलते टकरा गई। टक्कर इतनी तेज से हुई कि दोनों बाइक सवार रोड़ के किनारे गढ्ढे में जा गिरे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए और तीनों को गढ्ढे से उठाकर सड़क पर लेटाया। वहीं से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना 112 के साथ स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को दी। सर्दी में करीब एक घंटे तक तीनों घायल पड़े तडपते रहे। देर से पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुंचाया गया। जहां उपस्थित डॉ. रिजवान ने पवन को मृत घोषित कर दिया। जबकि चंद्रेश व सीबू को प्राथमिक उपचार के बाद जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर सभी के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। मौत की जानकारी होते ही पवन के घर में कोहराम मच गया परिजनों की सूचना पर शुक्रवार की सुबह शव को पीएम के लिए भेजा गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है दोनों बाइकों को थाने ले आया गया है मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ